Vastu Shastra: कमरे से अटैच्ड बाथरूम में वास्तु की ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी

मुख्य द्वार से लेकर बाथरूम तक की स्थिति को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है

कमरे से जुड़ा बाथरूम होने पर कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है

वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय घर की महिला और पुरुष को पैर बाथरुम की तरफ नहीं करना चाहिए

वहीं सोते समय अपने बाथरुम का दरवाजा हमेशा बंद रखें

ऐसा नहीं करने पर परिवार में कलह बना रहता है और आर्थिक स्थिति खराब होती है

वास्तु दोष को दूर करने के लिए अटैच्ड बाथरुम में हमेशा सेंधा नमक भर कर एक कांच की कटोरी रखें

एक हफ्ते बाद नमक को सिंक में डाल कर पानी चला दें, फिर दोबारा से कटोरी में नमक भर लें

बाथरुम में टॉयलेट सीट को हमेशा बंद रखना चाहिए वर्ना आर्थिक हानि हो सकती है

गीले कपड़े घर और बाथरूम में न रखें, इससे वास्तु दोष होता है