किचन में इन 3 चीजों का गिरना बेहद अपशकुन, हो सकते हैं कंगाल!

वास्तु शास्त्र में किचन को लेकर भी कई खास वास्तु नियम बताए गए हैं. रसोई से जुड़े वास्तु के नियमों का पालन करने पर सोई हुई किस्मत भी जाग सकती है. 

वैसे तो किचन में काम करते हुए चीजों का गिरना आम बात है, लेकिन वास्तु के मुताबिक कुछ चीजों का गिरना बेहद अपशकुन है. 

वास्तु शास्त्र की मानें तो किचन में कुछ चीजों का बार-बार गिरना शुभ नहीं होता है. आइए जानते हैं कि रसोई में किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

किचन में दूध उबालते वक्त कई बार वह बर्तन से बाहर निकलकर गिर जाता है. वास्तु शास्त्र नियम के मुताबिक, किचन में दूध का गिरना भी अशुभ संकेत देता है.

ज्योतिष शास्त्र में दूध को चंद्रमा (ग्रह) से जोड़कर देखा गया है. ऐसे में किचन में बार-बार दूध का गिरने से चंद्र ग्रह कमजोर होता है.

हिंदू धर्म में सरसों तेल का कनेक्शन शनि देव से बताया गया है. किचन में बार-बार सरसों तेल के गिरना अपशकुन माना गया है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, रसोई में बार-बार सरसों तेल के गिरने से शनि से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

किचन में नमक का बार-बार गिरना भी अशुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर रसोई में बार-बार नमक गिर रहा है तो यह चंद्रमा और शुक्र की कमजोरी का संकेत है.