वास्तु के मुताबिक रखेंगे नेम प्लेट तो होगी दिन-रात तरक्की

वास्तु नियम के मुताबिक नेम प्लेट हमेशा आयताकार रखना चाहिए.

नेम प्लेट को हमेशा मुख्य द्वार के दाहिनी ओर ही रखना चाहिए. 

नेम प्लेट नाम लिखवाने के लिए सफेद, पीला, केसरिया या इससे मिलते-जुलते रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए.

नेम प्लेट के पीछे छिपलकी, मकड़ी या चिड़िया का वास नहीं होना चाहिए.

तांबा, स्टील या पीतल से बने नेम प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

लकड़ी और पत्थर के नेम प्लेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

नेम प्लेट अगर टूट जाए या उसका कलर फीका हो जाए तो उसे तुरंत सही करवाना चाहिए. 

नेम प्लेट पर भगवान गणेश या स्वास्तिक का प्रतीक बनवा सकते हैं.

नेम प्लेट कभी भी टूटा-फूटा या उस पर छेद नहीं होना चाहिए.

नेम प्लेट की साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. 

नेम प्लेट पर लिखे हुए शब्द स्पष्ट रूप से नजर आने वाले होने चाहिए.