ऑफिस में डेस्क पर भूलकर भी ना रखें ये पौधे, तरक्की में आती हैं कई रुकावटें

वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों से जुड़े कई खास वास्तु नियम बताए गए हैं. घर हो या ऑफिस, वास्तु के नियम का पालन करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि कुछ पौधों को ऑफिस के डेस्क पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.

बैम्बू प्लांट वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस में डेस्क पर बांस का पौधा भूल से भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे कार्यस्थल पर तनाव उत्पन्न हो सकता है. 

कैक्टस प्लांट कैक्टस को नागफनी भी कहा जाता है. यह कांटेदार होता है. ऐसे में इस कांटेदार पौधे को ऑफिस की डेस्क पर नहीं रखना चाहिए.

एलोवेरा वास्तु नियम के मुताबिक, एलोवेरा प्लांट ऑफिस-डेस्क पर लगाने से परहेज करना चाहिए. एलोवेरा को ऑफिस डेस्क पर लगाने से प्रमोशन में कई रुकावटें पैदा होने लगती हैं.

गुलाब का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस की डेस्क पर गुलाब का पौधा लगाने से बचना चाहिए. इस कांटेदार पौधे से भी कार्यस्थल पर मन में नकारात्मक भावना उत्पन्न होती है. 

तुलसी का पौधा तुलसी को घर-आंगन में लगाना शुभ माना गया है. इस पौधे को कभी भी ऑफिस डेस्क पर नहीं लगाना चाहिए. 

चूंकि तुलसी की पौधा पवित्र माना गया है. इसलिए इसकी पवित्रता और रख-रखाव का हमेशा ख्याल रखना चाहिए. ऑफिस डेस्क पर रखने पर इसमें रोजना जल अर्पित करना होगा.