Vastu Tips: तोता पाला तो अकाल मृत्यु का नहीं रहेगा भय, जानें फायदे

वास्‍तु में तोते को बहुत ही शुभ प्रभाव वाला पक्षी माना गया है

 इसका संबंध मां लक्ष्‍मी और भगवान कुबेर से माना गया है

बता दें कि ज्‍योतिष में हरे रंग का यह पक्षी बुध का कारक माना जाना जाता है

तोते को प्रणय के देवता माने जाने वाले कामदेव की सवारी माना गया है

तोते को हमेशा जोड़े में रखना चाहिए, ऐसे में पति और पत्‍नी के बीच में स्‍नेह बना रहता है

तोते को धन के देवता भगवान कुबेर और मां लक्ष्‍मी की दिशा माने जाने वाले पूर्व या फिर उत्‍तर दिशा में रखें

 तोते को पालने से घर के लोगों की अकाल मृत्‍यु से रक्षा होती है

तोता वाले घर के लोग किस्‍मत के धनी होते हैं और ईश्‍वर की कृपा उन पर बनी रहती है

बच्‍चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता तो भी तोता पालना शुभ माना गया है