गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है
इस साल यह तिथि 19 सितंबर को पड़ रही है. वहीं इसका समापन 28 सितंबर को होगा
देस विदेश से भक्त आशीर्वाद लेने और प्रार्थना करने के लिए देश के गणेश मंदिरों में आते हैं
बई के स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां प्रार्थना करने से उनकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं
श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर, पुणे में हर साल एक लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं
मुंबई का प्रसिद्ध 'लालबाग का राजा' में गणेश चतुर्थी के दौरान भगवान की एक झलक पाने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है
चिंतामण गणेश मंदिर उज्जैन में मंदिर के गर्भगृह में भगवान गणेश की तीन प्रतिमाएं स्थापित हैं
राजस्थान में स्थित रणथंभौर गणेश मंदिर में गणेश जी का दर्शन करने के लिए देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं
इसके अलावा भी कई ऐसे मंदिर हैं जिनके बारे में सदियों से मान्यता चली आ रही है
गणपति उत्सव के दौरान इन सभी मंदिरों में भीड़ रहती है