इस महीने ये 5 दिन हैं शादी के लिए शुभ, नोट करें दिसंबर तक का विवाह मुहूर्त

खरमास समाप्त हो चुका है. दरअसल पिछले महीने की 14 तारीख को सूर्य देव, मीन राशि में प्रवेश किए थे. जिसके बाद से खरमास शुरू हो गया.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव 13 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं. ऐसे में सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही खरमास की समाप्ति हो चुकी है. 

खरमास के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. आइए जानते हैं कि अप्रैल से जुलाई तक शादी के लिए शुभ मुहूर्त.

खरमास समाप्त होने के बाद अप्रैल में शादी के लिए पांच तिथियां शुभ हैं. पंचांग के अनुसार, अप्रैल की 18, 19, 20, 21 और 22 तारीख विवाह के लिए शुभ हैं. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 23 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच शुक्र ग्रह अस्त रहेगा. ऐसे में शुक्र अस्त के दौरान शादियां नहीं होंगी. इसके अलावा इस दौरान दूसरे मांगलिक कार्य भी नहीं होंगे. 

पंचांग के अनुसार, जुलाई में शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने की 9, 11, 12, 13, 14 और 15 तारीख शादी के लिए शुभ है.

इसके बाद 17 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो जाएगा. चातुर्मास के दौरान शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.

पंचांग के अनुसार, चातुर्मास की समाप्ति के बाद नवंबर में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 तारीख विवाह के लिए शुभ है. 

दिसंबर महीने की 4, 5, 9, 10 और 14 तारीख शादी के लिए शुभ है.