आने वाले 30 दिन इन 3 राशियों के लिए बेहद खास, होंगे ये बड़े लाभ
वृषभ संक्रांति के दिन सूर्य देव अपनी चाल बदलकर राशिचक्र की दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य देव 14 मई (मंगलवार) को राशि बदलकर वृषभ राशि में शाम 6 बजकर 4 मिनट पर प्रवेश कर जाएंगे.
सूर्य देव इस स्थिति में 14 जून तक विराजमान रहेंगे. ऐसे में सूर्य का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा.
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करते ही सूर्य-गुरु की युति भी होगी जिससे गुरु आदित्य योग का निर्माण होगा.
ज्योतिष में गुरु-आदित्य योग को बेहद शुभ और लाभकारी माना गया है. आइए जानते हैं कि सू्र्य के गोचर से बनने वाला गुरु-आदित्य योग किन राशियों के लिए शुभ व लाभकारी है.
मेष राशि
वृषभ संक्रांति इस राशि से जुड़े लोगों के लिए खास माना जा रहा है. आने वाले 30 दिन आत्मविश्वास से भरे रहेंगे.
कार्यस्थल पर कार्य को लेकर आपकी प्रशंसा की जाएगी. कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. लाइफ पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताने का समय मिलेगा.
कर्क राशि
वृषभ संक्रांति के दौरान सेहत अच्छी रहेगी. किसी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. बिजनेस में आर्थिक दिक्कतें दूर होंगी.
अपनी क्षमता के बल पर मुश्किल कामों में भी सफलता प्राप्त करेंगे. छात्रों के लिए अगला 30 दिन किसी वरदान से कम नहीं है. शुभ समाचार मिलेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए वृषभ संक्रांति लाभदायक मानी जा रही है. नौकरी या बिजनेस में चल रही मुश्किलें दूर होंगी.
कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में माता-पिता और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
सूर्य-गोचर के दौरान धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे. परिवार में सुख-शांति और खुशहाली का वातावरण नजर आएगा.