हनुमान जयंती कब है 23 या 24 अप्रैल को? जानें शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म शास्त्र और पुराणों में हनुमान जी को अमर माना गया है. कहते हैं कि हनुमान जी को अमरता का वरदान प्राप्त है.

हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. कई लोग इसे हनुमान जयंती भी कहते हैं. 

हनुमान जयंती के दिन भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति से बजरंगबली की पूजा-अर्चना करते हैं. कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा से हर संकट दूर हो जाते हैं. 

हनुमान जयंती हर काल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 25 मिनट से होगी.

जबकि पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 24 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगी. 

ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल हनुमान जयंती मंगलवार, 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. 

हनुमान जयंती के दिन मंगलवार का खास संयोग बन रहा है. शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमान जयंती के दिन ऐसा संयोग कभी-कभी बनता है. 

हनुमान जयंती पर अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से दोपहर 1 बजकर 2 मिनट तक है.

वहीं, इस दिन विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 3 बजकर 35 मिनट तक है. हनुमान जयंती के कि इन शुभ मुहूर्तों में पूजा करने विशेष लाभ मिलेगा.