Quran: जानिए कब छपा था सबसे बड़ा कुरान, दुनिया में सिर्फ 3 जगहों पर है मौजूद
कुरान मुस्लिमों के लिए सबसे पवित्र ग्रंथ है, वे मानते हैं कि इसे खुदा ने रचा
इस्लामिक विद्वानों का कहना है कि Quran अल्लाह का भेजा सर्वोच्च ग्रंथ है
दुनियाभर के मुस्लिम इसे सबसे पाक किताब कहते हैं. फिर हदीस का नंबर आता है, जिसके 4 प्रकार हैं.
Quran को सबसे पहले सऊदी अरब में प्रकाशित किया गया, जहां इस्लाम की स्थापना हुई थी
इस्लामिक स्कॉलर के मुताबिक, सबसे बड़ा कुरान 1882 में प्रिंट किया गया था
इस प्रिंट किए गए कुरान को दुनिया में मात्र 3 स्थानों पर सुरक्षित रखा गया है, देखिए आगे..
पहला Quran ब्रिटिश लाइब्रेरी लंदन में है
दूसरा- मौलाना आजाद लाइब्रेरी, अलीगंज लखनऊ
तीसरा- बिहार में गया के नवागढ़ी स्थित खानकाह चिश्ती मोनमिया में है