एंबेसडर से चलते थे अटल, कितनी थी उस समय इस कार की कीमत

 देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म आज ही के दिन 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था.

अटल बिहारी ने 2004 में लखनऊ से चुनाव लड़ने के दौरान जो एफिडेविट दिया था उसके मुताबिक उनके पास एंबेसडर कार थी.

अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तब भी वो एंबेसडर कार से ही चला करते थे

उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है जिसमें पता चलता है कि वे इस कार से चलने वाले देश के आखिरी प्रधानमंत्री भी थे.

1958 में एंबेसडर कार को इंडिया में पेश किया था, तब ये कार इतनी पॉपुलर थी कि प्रधानमंत्री से लेकर आम आदमी तक इसे खरीदना चाहता था.

सालों तक अपनी सेवा देने के बाद हिंदुस्तान मोटर्स ने आखिर में 2014 में इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पास एंबेसडर कार का Encore मॉडल था, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 80 हजार रुपये थी. 

इस 5 सीटर कार में 1817cc का 4 सिलेंडर OHC पेट्रोल इंजन दिया गया था.

इस एंबेसडर कार में 5 मैनुअल गियर दिए थे, जो 10 Kmpl का माइलेज देती थी और इसमें 54 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया था.