Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे सस्ता, रेंज और स्पीड है कमाल
बजाज ने बाजार में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया, जिसे 'चेतक अर्बन' और 'चेतक प्रीमीयम' का नाम दिया गया है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 'टेकपैक' के साथ अपग्रेड किया जा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फीचर ऑफर किये जा सकें.
इस मॉडल के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 1,15,000 रुपये और TECPAC वेरिएंट की कीमत 1,23,0000 रुपये है.
इस स्कूटर का स्टैंडर्ड वेरिएंट आपको 1,35,463 रुपये और TECPAC वेरिएंट 1,44,463 रुपये में मिल रहा है.
बजाज ऑटो का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 113 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी एक बार फुल चार्ज में 126 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी.
अर्बन और प्रीमीयम दोनों ही मॉडल्स की टॉप स्पीड 73kmph है.
लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है, कि अर्बन इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग में अब लगने वाला समय 4 घंटे 50 मिनट पहुंच गया है.
बजाज चेतक के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वाले ई-स्कूटर्स की लिस्ट में एथर 450एक्स और ओखिनावा आईप्रेज जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल हैं.