भारत में पेट्रोल-डीजल महंगा होने पर आम आदमी बड़ा परेशान हो जाता है
हालांकि, अब परिवहन को सस्ता और सुविधाजनक बनाने के साधन आ रहे हैं
देश में 29 अगस्त को टोयोटा की इथेनॉल ईंधन से चलने वाली इनोवा कार लांच हुई है
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इथेनॉल ईंधन से चलने वाली इस कार को लांच किया
ये कार दुनिया की पहली BS-VI (स्टेज-II) इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स-फ्यूल कार है
ये ईंधन पर्यावरण के लिहाज से बेहतर और विदेशी मुद्रा में बड़ी बचत भी करेगा
देश में टोयोटा की इनोवा पहली कार है, जो 100% इथेनॉल-ईंधन से दौड़ेगी
जानते हैं कि आखिर कितना सफल होगा इथेनॉल एक ईंधन के तौर पर?
इस तरह की कार से क्या फायदा होगा, क्या ये पर्यावरण के अनुकूल भी है?
बता दें कि इथेनॉल ऐसा ईंधन है, जो पेट्रोल-डीजल से सस्ता और कम प्रदूषण वाला होगा
इथेनॉल ईंधन ट्रांसपोर्ट के मामले में हमें आत्मनिर्भर बना सकता है.
इथेनॉल एक जैव ईधन है जिसका उत्पादन गेंहूं, आलू, गन्ना आदि कृषि उत्पादों से होता है.
अमेरिका में मक्के के स्टार्च से, ब्राजील में गन्ने से इथेनॉल का उत्पादन किया जाता है. भारत में इथेनॉल गन्ने से बन सकेगा
भारत दुनिया के सबसे बड़े गन्ना उत्पादक देशों में है, लिहाजा इथेनॉल भरपूर मिल सकेगा
इस तरह इथेनॉल उत्पादन के लिए भारत में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली