इजराइल में क्यों नहीं है हिंदू मंदिर? 

इजरायल और हमास के बीच इस समय एक खतरनाक युद्ध चल रहा है. 

इस युद्ध के पीछे अहम वजह धार्मिक  वजह भी है. इस बीच एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. 

बता दें कि इजरायल में सभी धर्मों के लिए स्वतंत्रता है. 

बता दें कि इजरायल में सभी धर्मों के लिए स्वतंत्रता है. 

मंदिर की बात करें तो इजरायल के यहूदी  रूढ़ीवादी होते हैं और मूर्तिपूजा को नहीं मानते हैं. 

इसके चलते ही यहूदी कानून के तहत यहूदियों को मूर्ति पूजा का अधिकरा नहीं मिला है. 

खास बात यह है कि यहां योग से लेकर अन्य धार्मिक मान्यताओं को स्वीकृति दी गई है. 

कई यहूदियों ने भारत आकर हिंदू धर्म भी अपनाया है और वो इसे प्रैक्टिस भी करते हैं.