हमास के सर्वनाश में इजरायल के साथ आए US और जर्मनी
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में उसे अमेरिका और जर्मनी से तगड़ा सहयोग मिल रहा है.
इजरायल की मदद के लिए अमेरिका ने अपना कार्गो डिफेंस उतार दिया है.
वहीं जर्मनी छोटे हथियारों के साथ ही ड्रोन के जरिए इजरायल की युद्ध में मदद कर रहा है.
अमेरिका इजरायल को लगातार इंटरसेप्टर मिसाइल दे रहा है जिसका इजराय़ल का आयरन डोम बेहतरीन काम करता रहे.
बता दें कि इजरायल के पास हमेशा से ही अमेरिका के दिए हुए कई हथियार रहे हैं.
दूसरी ओर जर्मनी ने इजरायल को दो हेरोन ड्रोन देने का ऐलान किया है, जो कि सीमा पर नजर रखेंगे.
जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियन ने इजरायल को हथियारों का जखीरा देने का वादा किया है.
अमेरिका ने दुनिया का सबसे बड़ा अपना एयरक्राफ्ट कैरियर गेराल्ड आर फोर्ड इजरायल के पास मदद के लिए लगा दिया है.