Kia की नई इलेक्ट्रिक कार ने पलट दिया पासा, महज 7 मिनट में चार्ज, 483 km की रेंज
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स अपनी नई धांसू इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है
यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 483 km तक चलेगी
कार महज सात मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है
हम बात कर रहे हैं Kia EV9 ईवी कार की. यह कार न्यू जेनरेशन कार होगी
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की डिटेल का खुलासा नहीं किया है
कार में 77.4kWh की लिथियम बैटरी पैक मिलेगा, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है
कार शुरुआती कीमत 80 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलेगी
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है
भारत में यह कार साल 2025 तक लॉन्च होगी. Kia EV9 electric SUV कार है