आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया, खासतौर पर X (Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं.

अपनी लेटेस्ट पोस्ट में महिंद्र ने भारत में iPhone 15 बनाए जाने पर गर्व जताया है.

उन्होंने कहा है कि जल्द ही वह मेड-इन-इंडिया पिक्सल फोन (Pixel Phone) पर भी स्विच करेंगें.

उन्हें उम्मीद है कि जब तक वह गूगल पिक्सल फोन पर स्विच करेंगे तब तक शायद भारत में इन फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी

आनंद महिंद्र ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि हाल ही में उन्होंने अमेरिका में Verizon स्टोर पर विजिट किया था

स्टोर में मौजूद ऐप्पल स्टाफ को उन्होंने बताया कि उनका आईफोन 15 ‘मेड इन इंडिया’ है

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जब भारत में बना पिक्सल फोन आ जाएगा तो मैं मेड इन इंडिया वर्जन पर स्विच कर लूंगा

तो मैं उन्हें यह बता पाऊंगा कि मेरा पिक्सल फोन भी Made in India है…लेकिन शायद तब वह इतना चौंकेगा नहीं 

क्योंकि भारत तब तक दुनियाभर में एक जाना-माना मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बन चुका होगा

गूगल ने गुरुवार (19 अक्टूबर 2023) को भारत में Google for India इवेंट का आयोजनन किया था