नई 390 Duke अपनी मौजूदा एडवेंचर बाइक से कितनी है अलग, खरीदने से पहले चेक करें खूबियां
केटीएम (KTM) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी 2024 390 Duke से पर्दा उठाया
इस लेटेस्ट KTM 390 Duke को इंजन, डिजाइन, संस्पेंशन, फ्रेम, व्हील जैसे कई प्रमुख अपडेट के साथ पेश किया
मौजूदा जनरेशन के मॉडल की तुलना में इसमें कई अहम बदलाव किए गए है
मौजूदा KTM 390 Duke लुक के मामले में किसी एडवेंचर बाइक से कम नहीं है
अब कंपनी अपनी इस बाइक को प्रमुख अपडेट के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए तैयारी कर रही है
मौजूदा KTM 390 Duke अपने नए वर्जन से कितनी अलग है यहां देख सकते हैं
KTM 390 Duke एडवेंचर बाइक स्टील ट्रेलिस के प्लेटफार्म पर आधारित है
इसकी अपकमिंग वर्जन भी इसी प्लेटफार्म पर आधारित होगी. इनमें प्रमुख अंतर सबफ्रेम का है
790/890 Dukes मॉडल की तरह अपकमिंग KTM 390 Duke एडवेंचर बाइक में एल्युमिनियम यूनिट मिलेगा