लॉन्च हो गयी वो कार, जिसकी तस्वीरें देखते ही दीवाने हो जायेंगे आप!
लेम्बोर्गिनी ने भारत में अपनी रेवुएल्टो सुपरकार को लॉन्च कर दिया है
जिसके साथ ही कंपनी के इलेक्ट्रिक सफर की भी शुरुआत हो गयी है.
रेवुएल्टो को भारत में 8.9 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है.
लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो सुपरकार के केबिन को 8.4 इंच टचस्क्रीन, 9.1 इंच पैसेंजर डिस्प्ले, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यानि तीन स्क्रीन से लैस किया गया है.
1000 hp को पार करने वाली ये अब तक की सबसे दमदार लेम्बोर्गिनी है, जिसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है.
वहीं महज 2.5 सेकंड में 0-100 kmpl की स्पीड पकड़ लेती है.
लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो सुपरकार एवेंटाडोर की जगह आयी है
एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कम रेंज वाला बैटरी पैक भी मौजूद है. साथ ही 6.5 लीटर V12 इंजन मेन है.
भारत में लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो सुपरकार का मुकाबला फेरारी की एसएफ90 से होगा