Maruti की इस कार में हैं जबरदस्त Safety फीचर्स, जानें कीमत और माइलेज

मारुति की एक फैमिली कार है Celerio. इस कार में सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन मिलते हैं

कंपनी की इस 5 सीटर हैचबैक कार में 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है

Celerio CNG 35.6km/kg की माइलेज देती है. वहीं, कार का पेट्रोल ऑटौमैटिक वर्जन 26.68kmpl का माइलेज देता है

कार में सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं

रियर पार्किंग सेंसर से जहां कार बैक करते हुए उसके पीछे किसी वस्तु या व्यक्ति होने पर यह सिस्टम अलर्ट करता है

कार का टॉप मॉडल 7.14 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है

कार में 998 cc का इंजन है और इसमें कुल आठ वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं. इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है

यह कंपनी की हाई माइलेज कार है जिस पर 31 अगस्त 2023 तक कंपनी 55000 हजार रुपये तक की छूट दे रही है

कार का पेट्रोल वर्जन 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क देता है इसमें 60 लीटर का सीएनजी टैंक है, सीएनजी पर यह कार 57 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क देती है

Maruti Celerio में मोनोटोन कलर भी आते हैं. यह अट्रैक्टिव कार अलॉय व्हील के साथ भी ऑफर की जाती है