मिलें उस महिला से जिसने SUVs के मार्केट में लाई बड़ी क्रांति...
क्या आप जानते हैं महिंद्रा की जिस गाड़ी के आप फैन हैं उसे डिजाइन क
िसने किया...?
भारत में युवाओं की दिलों पर राज करने वाली SUV Thar है.
इस कैटेगरी की तमाम कारें लगभग 80 लाख से ऊपर की आती हैं.
वहीं थार जैसी कार हमें 20 लाख के रेंज में उपलब्ध हो जाती है.
महिन्द्रा की XUV7OO, स्कॉर्पियो जैसे मॉडल पुरुषों के दिल की धड़कन हैं.
इन SUVs की डिजाइनर एक महिला है.
SUVs मार्केट को भारत में बूम कर
ने वाली महिला का नाम रामकृपा अनंतन है.
अनंतन ने महिंद्रा में एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में शुरुआत की थी, जि
न्हें बाद में हेड ऑफ डिजाइन बनाया गया.
10 साल तक इस पद पर रहने के बाद रामकृपा अनंतन चीफ डिजाइनर बनीं. उन्होंने IIT बॉम्बे से मास्टर ऑफ डिजाइन में
डिग्री ली है.
मौजूदा समय में रामकृपा अनंतन ओला इलेक्ट्रिक में डिजाइन हेड के पद पर कार्यरत हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 330 करोड़ रुपये है.