सपने में भी नहीं सोचा होगा, इतनी महंगी बिक रही हैं कारों की Number Plate

8 अप्रैल 2023 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई शहर में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था, जब ‘P7’ नंबर प्लेट 123 करोड़ रुपये में नीलाम की गई थी.

इससे पहले 2008 में UAE के ही व्यवसायी सईद अब्दुल गफ्फार खौरी ने अबू धाबी में ‘1’ लिखी हुई नंबर प्लेट पाने के लिए लगभग 118 करोड़ रुपये चुकाए थे.

California ‘MM’ लिखे नंबर प्लेट में दुनिया की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट बनने की क्षमता है. एक नीलामी वेबसाइट पर इसकी कीमत 24.3 मिलियन डॉलर यानी 202.41 करोड़ रुपये रखी गई है.

एक और यूनिक नंबर प्लेट है, जिस पर कोई नंबर नहीं, बल्कि सिर्फ ‘New York’ लिखा है. लक्जरी साइट ड्यूपॉन्ट रजिस्ट्री पर इस दुर्लभ प्लेट की कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी 166 करोड़ रुपये रखी गई है.

ब्रिटिश ऑटोमोटिव डिजाइनर Afzal Kahn ने 2008 में 4.42 करोड़ रुपये में ‘F1’ लिखी नंबर प्लेट खरीदी थी. 2014 में उन्होंने इसके लिए 70.80 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

अब ‘F1’ नंबर प्लेट की कीमत 110 करोड़ रुपये या उससे अधिक आंकी गई है, लेकिन 20% वैल्यू ऐडेड टैक्स, ट्रांसफर शुल्क के बाद इसकी अनुमानित कीमत 132 करोड़ रुपये से अधिक हो जाती है.

2021 में ‘AA9’ लाइसेंस प्लेट की बिक्री दुनिया की सबसे महंगी खरीद में से एक बन गई थी. इसकी कीमत 10.3 मिलियन डॉलर (85.79 करोड़ रुपये) रखी गई थी.

दुबई स्थित भारतीय व्यवसायी बलविंदर साहनी ने साल 2016 में अपनी शानदार रोल्स रॉयस कार के लिए दुर्लभ और प्रतिष्ठित ‘D5’ नंबर प्लेट खरीदने के लिए 9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (74.96 करोड़ रुपये) खर्च किए थे.

हॉन्गकॉन्ग में भी कारों की कुछ बहुत महंगी लाइसेंस प्लेटे मौजूद हैं. फरवरी 2023 में ऐसी एक प्लेट जिस पर सिर्फ ‘R’ लिखा हुआ था, को सरकारी नीलामी में 3.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 26.65 करोड़ रुपये में बेचा गया था.