इस छोटे से देश के लोग करते हैं सबसे ज्यादा टू-व्हीलर की सवारी
एक सर्वे के मुताबिक, भारत के लगभग आधे घरों में एक टू व्हीलर स्कूटर या बाइक मौजूद है.
47 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनके घर में एक टू व्हीलर है
जिसके चलते दुनिया के सबसे ज्यादा टू व्हीलर वाले देशों की लिस्ट में भारत 6 वे नंबर पर है.
इसकी जानकारी वर्ल्ड ऑफ़ स्टैटिक्स ने अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर साझा की है.
जिसके मुताबिक 87 फीसद घरों में टू व्हीलर होने के चलते थाईलैंड पहले नंबर पर है.
विएतनाम में 86 फीसद, इंडोनेशिया में 85 फीसद और मलेशिया में 83 फीसद घरों में टू व्हीलर है.
इसके अलावा 60 फीसद के साथ चीन 5 वे नंबर पर मौजूद है
जिसके बाद 47 फीसद के साथ भारत 6 वे और 43 फीसद के साथ पाकिस्तान 7 वे नंबर पर काबिज है.
नाइजीरिया में 35 फीसद, फिलीपीन में 32 फीसद और ब्राजील में 29 फीसद घरों में या तो बाइक या स्कूटर के रूप में तो व्हीलर मौजूद है.