200MP कैमरा वाला Samsung Galaxy S24 Ultra, मिलेंगे कई नए फिचर्स भी
सैमसंग के आने वाले फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में कई बड़े अपग्रेड मिलने की खबरें हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन को अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung के आने वाले प्रीमियम फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा.
आपको बताते हैं Samsung Galaxy S24 Ultra के बारे में अब तक पता चली सभी जानकारियों के बारे में.
Galaxy S24 Ultra में AI क्षमता के साथ बेहतर 200MP कैमरा फीचर मिलने की उम्मीद है.
Qualcomm के AI इंजन के साथ यह नया फीचर अपने आप एक मूविंग सब्जेक्ट को पहचानकर इसे फॉलो करता है.
कंपनी का दावा है कि यह नया फीचर तेजी से मूव करते हुए सब्जेक्ट को ऑफ-स्क्रीन होने से बचाता है.
नए सेंसर में इन-सेंसर ज़ूम दिया गया है यानी अगर आप 4x ज़ूम करते हैं तो इमेज पहले की तरह 0.78 मेगापिक्सल की जगह ओरिजिनल 12.5 मेगापिक्सल में ही क्लिक होगी.
टेक दिग्गज दक्षिण कोरियाई कंपनी ने ‘End-to-End AI Remosaic’ भी पेश किया है। यह एक नया फीचर है जो रॉ डेटा और ISP को साथ-साथ प्रोसेस करके काम करता है.
दूसरे सेंसर की बात करें तो Galaxy S24 Ultra में नया 50MP टेलिफोटो कैमरा होने की खबरें हैं जो 5x तक ज़ूम ऑफर करता है.