बाजार में तहलका मचाने आ रही हैं ये 4 नई SUV, जानें फीचर्स
भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में एसयूवी सेगमेंट लगातार मजबूत बढ़त हासिल कर रहा है, और इसमें सब-4 मीटर सेगमेंट सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
ऐसे में यदि आप भी एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा रुकना चाहिए, क्योंकि बाजार में चार नए मॉडल्स जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं.
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में पंच ईवी पेश करने वाली है, जिसका बाजार में कोई सीधा मुकाबला नहीं है.
यह इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी दो ट्रिम्स; मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जो कि नेक्सन EV लाइनअप में भी देखने को मिलता है.
अपडेटेड किआ सोनेट के लिए देश भर में बुकिंग शुरू हो गई है, और इसकी कीमतों घोषणा और डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू हो जाएगी.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 2024 की शुरुआत में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर हो सकता है.
इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं. टैसर में एक 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा.
महिंद्रा XUV300 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करेगी. इसके इंजन को बरकरार रखते हुए मौजूदा 6-स्पीड एएमटी यूनिट की जगह एक नया 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा.
एसयूवी में बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ अपग्रेडेड फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओटीए अपडेट के साथ एड्रेनोएक्स यूआई, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.