बाजार पर चढ़ा हाईब्रिड कारों का खुमार, जल्द आने वाले हैं 4 नए मॉडल्स

हाइब्रिड फैमिली कार खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए, बाजार आने वाले वर्षों में चार नई 7-सीटर एसयूवी आने वाली हैं

न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.8L टर्बो डीजल इंजन मिलेगा.

हाल ही में नई टोयोटा हिलक्स एमएचईवी में पेश किए गए इस पावरट्रेन को फॉर्च्यूनर के साथ भी दिए जाने की उम्मीद है.

फॉक्सवैगन टेरॉन 7-सीटर एसयूवी 2025 की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर आएगी.

भारत में इसे 5 और 7-सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ CKD यूनिट के रूप में पेश किया जाएगा.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, कोरोला क्रॉस पर आधारित 3-रो एसयूवी पेश करने वाली है.

इनोवा हाईक्रॉस वाले प्लेटफॉर्म के साथ इसमें 2.0L एटकिंसन साइकिल और 2.0L पेट्रोल इंजन विकल्प मिलने की संभावना है.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर आधारित, एक प्रीमियम 3-रो एसयूवी तैयार कर रही है

इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L एटकिंसन साइकिल सेटअप मिलने की उम्मीद है