मालिक के इशारों पर चलने वाली इस बाइक में नहीं है हैंडल और स्टैंड

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha के नए कॉन्सेप्ट वाले मोटरसाइकिल के फीचर ने तहलका मचा रखा है

 यामहा ने मोटरसाइकिल के और इंसान के बीच एक पार्टनर जैसा बॉन्ड डेवलप करने की कल्पना कर ली है

बिना हैंडलबार उसकी आने वाली नई बाइक का नाम Motoroid 2 है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल इस बाइक में किया गया है

यह बाइक किसी साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखाए जाने वाले कॉल्पनिक बाइक्स की तरह लगती है लगती है

इसमें ट्विस्टिंग स्विंगआर्म, एआई फेशियल रिकग्निशन और सेल्फ-बैलेंसिंग जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है

ये बाइक खुद ही बैलेंस करती है और बिना स्टैंड के ही अपने जगह पर खड़ी रहती है.

वहीं इसमें फेशियल रिकग्निशन सिस्टम भी दिया गया है, जो कि वाहन मालिक के चेहरे की पहचान कर अन्य सभी फीचर्स को एक्टिवेट करता है

इसमें हैंडलबार की जगह पर स्टडी हैंडग्रिप्स दिए हैं. जब कोई इसकी पीठ यानी की सीट पर सवारी कर रहा होता है तो उसे स्पष्ट रूप से एक जीव की सवारी करने जैसा अनुभव होगा

कंपनी ने जो डेमो दिया उसमें ये बाइक बिना किसी राइडर के स्वतंत्र रूप से चल रही थी

ये बाइक प्रोडक्शन लेवल तक कब तक पहुंचेगी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता