कावासाकी बाइक खरीदना हुआ आसान, 1.5 लाख से भी कम है कीमत
Kawasaki W175 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है और इसके नए वर्जन W175 Street को मार्केट में उतारा गया है
लेटेस्ट मॉड की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से भी कम है.
कम कीमत के बावजूद आपको कई नए फीचर्स और अपडेट्स देखने को मिलेंगे.
नई बाइक में कावासाकी ने जो बदलाव किया है उसमें सबसे बड़ा अपडेट इसके पहिये हैं. कंपनी ने W175 Street में अलॉय व्हील दिए हैं
इसलिए इसमें ट्यूबलेस टायर का फायदा मिलेगा. इसके जवाब में W175 मोटरसाइकिल वायर स्पोक पहियों और ट्यूब टायर के साथ आती है.
दोनों बाइक के साइज में कोई बदलाव नहीं है. दोनों मोटरसाइकिल में 0/100-17 फ्रंट और 100/90-17 रियर साइज के टायर मिलेंगे.
W175 Street और W175 बाइक के सीट हाइट, ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस के बीच भी थोड़ा अंतर है.
दोनों के फ्रेम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक चीज जो W175 Street में आपका ध्यान खींचेगी वो इसकी ज्यादा ब्लैक-आउट फिनिशिंग है.
कावासाकी ने अर्बन रेट्रो W175 Street को 1.35 लाख रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है