कम दाम में Fortuner को टक्कर दे रही ये SUV, जानें कीमत और फीचर्स

MG Motor इस समय अपना शताब्दी वर्ष सेलिब्रेट कर रहा है. 

ऐसे में कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत को एक बार फिर से अपडेट किया है. 

कंपनी ने अपने नए व्हीकल लाइन-अप की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है.

जिसमें सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV से लेकर Gloster एसयूवी कार शामिल हैं.  

MG Gloster को कंपनी ने अक्टूबर 2020 में पहली बार इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था अब कंपनी ने इसकी कीमत को तकरीबन 1.31 लाख रुपये कम कर दिया है. 

अब तक MG Gloster की शुरुआती कीमत 38.80 लाख रुपये थी जो कि अब नए प्राइस अपडेट के बाद 37.49 लाख रुपये हो गई है. 

बाजार में ये एसयूवी मुख्य रुप से Toyoyta Fortuner को टक्कर देती है लुक और डिजाइन के मामले में ये एसयूवी काफी बेहतर है. 

MG Gloster कुल दो डीजल इंजन विक्लप के साथ आती है जिसमें 2 लीटर टर्बो और 2 लीटर ट्वीन टर्बो डीजल इंजन शामिल है. 

7 सीटर और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में आने वाली इस SUV में 7 अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं.