Toyota Rumion भारत में लॉन्च, बुकिंग जल्द होगी शुरू, जानें कितनी हो सकती है कीमत
टोयोटा ने इंडियन मार्केट में अपनी नई एमपीवी रूमियन लॉन्च कर दी है
टोयोटा रूमियन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड है
स्टाइलिश, स्पेसियस और कंफर्टेबल इंटीरियर और धांसू फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन से लैस टोयोटा की नई बी-सेगमेंट एमपीवी रूमियन की कीमत का जल्द ही खुलासा होने वाला है
कंपनी अगले कुछ दिनों में इसकी बुकिंग शुरू करने वाली है
टोयोटा रूमियन एमपीवी में पावरफुल 1.5 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि6000 rpm पर 75.8 kw की मैक्सिमम पावर और 4400 rpm पर 136.8 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है
टोयोटा रूमियन के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51 kmpl तक की सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 26.11 km/kg तक की है
फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी की सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल के साथ ही क्रोम फिनिश वाला फ्रंट बंपर, डुअल टन मशीन अलॉय व्हील समेत काफी सारी खूबियां हैं
ऑल न्यू टोयोटा रूमियन में डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर समेत काफी सारे सेफ्टी फीचर्स हैं
रूमियन को टोयोटा एक लाख किलोमीटर या 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी के साथ पेश कर रही है