Xiaomi ने अपनी पहली EV का इंटीरियर किया पेश, फीचर्स हैं शानदार

स्मार्टफोन वाली कंपनी Xiaomi अब इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है.  

कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम Xiaomi SUV है. SU7 की सीधी टक्कर टेस्ला मॉडल S से होगी. 

इसे अप्रैल में बीजिंग में होने वाले ऑटो शो में लॉन्च किया जाएगा. 

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर के ऑफिशियल फोटो को शेयर करके लोगों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है. 

कंपनी के अनुसार  SU7 दुनिया कि सबसे फास्ट ईवी है और यह 800KM की रेंज ऑफर करेगी. 

SU7 का ड्यूल-टोन डैशबोर्ड भी काफी शानदार लग रहा है. कार में आपको क्लीन फिनिश वाले सेंटर कंसोल के साथ फिजिकल बटन देखने को मिलेंगे. 

डैशबोर्ड पर  दिया गया बड़ा सा डिसप्ले BYD Atto 3 से इंस्पायर्ड लग रहा है. इसमें कार से जुड़े कई सारी जानकारी होगी. 

कंपनी के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी.

शाओमी अगले साल 150kWh बैटरी पैक वाले V8 वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी, जो 1200 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा.