Tesla को ठिकाने लगाने आ रही Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार! जानें कब होगी लॉन्च
एलन मस्क की ईवी कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाले ब्रांड्स में शामिल है.
मशहूर चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ने हाल ही में पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 की झलक दिखाई थी.
28 दिसंबर को कंपनी ‘STRIDE’ इवेंट का आयोजन कर रही है. इसमें शाओमी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाएगी.
शाओमी ने इलेक्ट्रिक कार का प्लान बताकर पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी है.
हर कोई जानना चाहता है कि Xiaomi SU7 कौन से फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश की जाएगी.
शाओमी के फाउंडर और CEO, ली जुन ने शाओमी की ईवी टेक्नोलॉजी को पेश करने की जानकारी दी है.
नई कार को इस तरह डिजाइन किया जा सकता है ताकि ये शाओमी के IoT प्रोडक्ट्स के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाए.
SU7 को Porsche Taycan और Tesla Model 3 की टक्कर में मार्केट में उतारा जा सकता है.
3,000mm व्हीलबेस, 19 और 20 इंच व्हील जैसी खूबियों के साथ ये कार ईवी मार्केट में मजबूती से उतरेगी.