जब भी 15 अगस्त या फिर 26 जनवरी का दिन आता है तो हर जगह शान से तिरंगा लहराया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में पहली बार फहराया गया तिरंगा कहां है? आइए जानते हैं.
भारत में 15 अगस्त 1947 को सुबह 5.30 बजे फोर्ट सेंट जॉर्ज में झंडा फहराया गया था.
यह 1947 में फहराए गए तिरंगे झंडो में से बचा हुआ भारत का एकमात्र ध्वज है.
यह झंडा शुद्ध रेशम से बना है और इसकी लंबाई लगभग 3.50 मीटर और चौड़ाई 2.40 मीटर है.
आपको बता दें चेन्नई के राष्ट्रीय धरोहर फोर्ट सेंट जॉर्ज संग्रहालय में आज भी वह तिरंगा सुरक्षित रखा गया है.
फोर्ट सेंट जॉर्ज संग्रहालय को 31 जनवरी 1948 से जनता के लिए खोला गया.
इसी किले में फोर्ट सेंट जॉर्ज का एक मुख्य संग्रहालय है जहां भारतीय इतिहास से जुड़ी तमाम चीजें रखी हैं.
म्यूजियम में भारतीय स्वतंत्रता गैलरी भारतीय ध्वज के विकास और तिरंगे के निर्माण के पीछे की कहानियों को भी दिखाती है.
व्हाइट टाउन कहलाने वाले इस किले का निर्माण 1640 के दशक में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए किया गया था.