Budget 2025: महंगाई से मिलेगी राहत या लगेगा झटका! Budget में हो सकते हैं ये 7 ऐलान
1 फरवरी को मोदी सरकार द्वारा आम बजट पेश किया जाएगा, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट प्रस्तुत करेंगी.
ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार निर्मला सीतारमण बजट के पिटारे से जनता के लिए क्या-क्या राहत भरे ऐलान कर सकती हैं?
सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर सकती है. इस समय पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये की एक्साइज ड्यूटी है.
वहीं PM किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना किए जाने की संभावना है. इससे 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा, जिन्हें अब तीन किश्तों में यह राशि मिलती है.
रोजगार के मामले में सरकार एकीकृत राष्ट्रीय रोजगार नीति लागू कर सकती है, जिससे रोजगार से जुड़े सभी मंत्रालयों की योजनाओं को एक मंच पर लाया जाएगा.
इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रेजुएट्स के लिए इंटर्नशिप योजना भी शुरू हो सकती है.
आयकर स्लैब में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. नई टैक्स प्रणाली में 10 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से मुक्त किया जा सकता है.
साथ ही, 15 लाख से 20 लाख रुपये की आय पर टैक्स दर को 30% से घटाकर 25% किया जा सकता है.
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट बढ़ाया जा सकता है, जिससे मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है और कुछ मेडिकल उपकरणों पर इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती हो सकती है.
घर खरीदने के लिए सीमा बढ़ाई जा सकती है, जिससे मेट्रो शहरों में अफोर्डेबल हाउसिंग की कीमत 45 लाख से बढ़ाकर 70 लाख रुपये की जा सकती है.
साथ ही, होम लोन पर मिलने वाली टैक्स छूट को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है.
मोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाई जा सकती है, जिससे इनकी कीमतें कम हो सकती हैं. सोने और चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर व्यापार घाटे को कम करने का प्रयास भी हो सकता है.