आपको मालूम है भारत का सबसे पहला Budget कब और किसने पेश किया था? जानें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. इस बार के बजट से लोगों को कई उम्मीदें हैं. 

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार के बजट में हेल्थ सेक्टर से जुड़ी कई प्रमुख घोषणाएं हो सकती हैं. इसके अलावा आयकर को लेकर भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

इस बार के बजट में सरकार का ध्यान न्यू टैक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक और लाभदायक बनाने पर हो सकता है. इसके अलावा सरकार टैक्स स्लैब में भी बदलाव कर सकती है. 

वहीं बजट से जुड़ें कई ऐसे रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में कई लोगों को पता नहीं है. इसी कड़ी में आज हम आपको बजट से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

देश का पहला बजट 7 अप्रैल 1860 को पेश किया गया था. इसे अंग्रेजी शासन के समय पेश किया गया था. 

वहीं आजादी के बाद भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया. इस बजट को भारत के पहले वित्त मंत्री आर. के शणमुखम चेट्टी ने पेश किया था. 

वहीं देश के सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने सदन में 10 बार यूनियन बजट पेश किया. 

वहीं पी. चिदंबरम ने 9 बार प्रणब मुखर्जी ने 8 बार और निर्मला सीतारमण अब तक 7 बार बजट पेश कर चुकी है. 

वहीं अगर सबसे लंबा बजट भाषण देने की बात करें तो यह रिकॉर्ड केंद्रीय वित्तय मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम है. 1 फरवरी 2020 को बजट पेश करते हुए उन्होंने करीब 2 घंटे 42 मिनट का भाषण दिया था. 

उस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई थी. वहीं उन्होंने करीब दोपहर 1:40 तक अपना भाषण दिया था. बजट पेश करते हुए उस समय उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी.