क्या आपको मालूम है कहां से आया 'Budget' शब्द? यहां जान लीजिए इसका इतिहास
बजट शब्द का इतिहास बहुत दिलचस्प है. बता दें, ये शब्द फ्रेंच भाषा के लातिन शब्द ‘बुल्गा’ से उत्पन्न हुआ, जिसका अर्थ होता है चमड़े का थैला.
इसी शब्द से फ्रांसीसी शब्द ‘बोऊगेट’ और फिर अंग्रेजी में 'बोगेट' अस्तित्व में आया, जो अंत में 'बजट' के रूप में विकसित हुआ.
पहले बजट को चमड़े के बैग में लेकर लाया जाता था और संसद के फ्लोर पर रखा जाता था. वहीं ब्रिटिश काल में बजट दस्तावेज़ों को चमड़े के लाल बैग में रखा जाता था.
2019 में भाजपा सरकार के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस परंपरा को तोड़ते हुए बजट को बही-खाता में पेश किया और इसके बाद ये डिजिटल रूप में भी आने लगा.
अब सवाल उठता है कि बजट हमेशा सुबह 11 बजे ही क्यों पेश किया जाता है. यह कोई पुरानी परंपरा नहीं है.
ब्रिटिश काल में बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था, ताकि अधिकारियों को आराम का समय मिल सके.
1955 तक बजट सिर्फ अंग्रेजी में प्रकाशित होता था, लेकिन उसके बाद सरकार ने इसे हिंदी में भी प्रकाशित करना शुरू किया.
भारत में पहला केंद्रीय बजट 26 नवंबर 1947 को वित्त मंत्री आरके शानमुगम चेट्टी ने पेश किया था.
भारत में बजट की शुरुआत ब्रिटिश शासनकाल में हुई थी, जब 7 अप्रैल 1860 को ब्रिटिश अधिकारी जेम्स विल्सन ने भारत में बजट पेश किया था.