T+0 सिस्टम से शेयर बेचते ही खाते में तत्काल आ जाएगी रकम, जानें कैसे
बाजार नियामक सेबी शेयरों की खरीद-फरोख्त के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है.
इसके तहत सेबी ने शेयरों के सौदों को उसी दिन निपटाने की व्यवस्था (T+0 ) को मंजूरी दे दी है.
यानी जिस दिन शेयर बेचेंगे, उसी दिन पैसा ग्राहक के खाते में आ जाएगा. यह व्यवस्था वैकल्पिक आधार पर 28 मार्च से शुरू हो जाएगी.
इस नई व्यवस्था के लिए सेबी ने वैकल्पिक आधार पर T+0 निपटान व्यवस्था के बीटा संस्करण को लागू करने की मंजूरी दी है.
इसके तहत फिलहाल 25 शेयरों के लिए इसे लागू किया जाएगा और सीमित ब्रोकर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
अगले तीन से छह माह तक इसकी प्रगति की निगरानी की जाएगी. इसके बाद टी+0 व्यवस्था को आगे जारी रखने के लिए निर्णय लिया जाएगा.
शेयर बाजार में इस समय टी+1 निपटान व्यवस्था लागू है. यहां टी का मतलब सौदे का दिन है और एक का मतलब उसे निपटाने में लगने वाला दिन है.
यानी जिस दिन शेयर खरीदेंगे या बेचेंगे, उसके अगले दिन पैसा खाते में आएगा.
टी+0 व्यवस्था में उसी दिन शेयर का सौदा निपटा दिया जाएगा. यानी कोई निवेशक सुबह शेयर बेचता है तो शाम तक इसकी रकम उसके खाते में आ जाएगी.