बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बैंकों से लेकर शेयर मार्केट तक, जानें आज क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा?

आज (23 मई) देशभर में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है और मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था.

बुद्ध पूर्णिमा एक गजेटेड हॉलीडे है. इसलिए सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, डाकघर और बैंक आज बंद रहेंगे.

बुद्ध पूर्णिमा गजेटेड हॉलीडे है जिसके कारण अधिकांश राज्यों में सभी सरकारी कार्यालय आज बंद हैं.

गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देशभर के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट में बुद्ध पूर्णिमा को सरकारी छुट्टी के तौर पर लिस्ट किया गया है.

इसका मतलब है कि अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई ऐसा काम है जिसे बैंक जाकर ही निपटाया जा सकता है तो आज ही उसे पूरा कर लें. कल देशभर के 15 राज्यों में बैंकों में सरकारी छुट्टी रहेगी.

हालांकि, बैंकों की दूसरी सर्विसेज जैसे डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज के जरिए जरूरी काम पूरे किए जा सकते हैं. इसके अलावा, इंटरनेट और नेट बैंकिंग सर्विसेज भी काम करती रहेंगी.

किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर.

इन शहरों में भी बैंक बंद रहेंगे अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर.

शेयर मार्केट बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, बीएसई और एनएसई खुले हैं और साथ ही इक्विटी और डेरिवेटिव खंड भी 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के लिए कारोबार के लिए खुले रहेंगे.