देश के टॉप निवेशकों के पोर्टफोलियो के पहली तिमाही में प्रदर्शन के आंकड़े भी सामने आए हैं.
ET की एक खबर में प्राइम इंफोबेस डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार राधाकिशन दमानी वर्तमान में भारत के सबसे अमीर निवेशक हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, 30 जून, 2024 तक दमानी ने शेयर बाजार में कुल 2.13 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है, जिससे वह देश के सबसे अमीर निवेशक हैं.
वहीं झुनझुनवाला एंड फैमिली (₹47,053 करोड़) और हेमंद्र कोठारी ((₹8,358 करोड़) दूसरे और तीसरे पर भारत के सबसे अमीर निवेशक हैं.
उनके बाद आकाश भंसाली (₹7,072 करोड़), मुकुल अग्रवाल (₹5,538 करोड़) और आशीष धवन (₹4,037 करोड़) का स्थान है.
लिस्ट में नेमिश शाह (₹3,300 करोड़), आशीष कचोलिया (₹2,018 करोड़) और विजय केडिया (₹1,638 करोड़) भी शामिल हैं.
इन वैल्यूएशन में उन कंपनियों को शामिल किया गया है जिसमें दिग्गज निवेशकों की एक फीसदी या उससे ज्यादा की हिस्सेदारी हो.
जून तिमाही के दौरान पोर्टफोलियो की वैल्यू में उछाल के मामले में सबसे तेज ग्रोथ अनुज सेठ और मनीषा जैन के पोर्टफोलियो में दर्ज हुई है.