केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनियों की प्रतिष्ठित सूची में 4 नए नाम जुड़े हैं. इसके साथ ही अब नवरत्न कंपनियों की सूची लंबी होकर 25 पर पहुंच गई है.

\

ये 4 कंपनियां रेलटेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड और सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) है. 

इन 4 कंपनियों में 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं. ये तीन कंपनियां रेलटेल, SJVN और NHPC है. सोमवार को इन कंपनियों के प्रदर्शन पर निगाह बनी रहेगी

लेकिन क्या आप जानते हैं क्या होती है Navratna Companies और क्या है इसके मायने? आइए हम आपको बताते हैं. 

मुनाफे से लेकर राजस्व तक कई पैमानों के आधार पर सरकारी कंपनियों का दर्जा तय होता है. उन्हें मुख्य तौर पर महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न की तीन श्रेणियों में बांटा जाता है. 

सबसे पहले महारत्न कंपनियों का नाम आता है, जिसकी लिस्ट में अभी 13 केंद्रीय उपक्रम शामिल हैं. 

सरकार की महारत्न कंपनियों में BHEL, BPCL, Coal India, GAIL, HPCL, IOCL, NTPC, ONGC, Power Finance Corporation, Power Grid Corporation of India, SAIL, REC and Oil India के नाम शामिल हैं.

वहीं नवरत्न कंपनियों में उन्हें ही शामिल किया जाता है, जो पहले से मिनीरत्न श्रेणी में शामिल हों. इस श्रेणी में अपग्रेड होने के लिए मुनाफा, कुल संपत्ति, टर्नओवर समेत 6 पैमाने तय किए जाते हैं. 

नवरत्न का दर्जा पाने के बाद संबंधित सरकारी कंपनियों को सरकार ज्यादा आजादी प्रदान करती है. दर्जा पाने के बाद संबंधित कंपनियों के बोर्ड को पहले से ज्यादा फाइनेंशियल पावर मिल जाती है.