Elon Musk अगले हफ्ते आने वाले हैं भारत, अब तक 2 बार हुई मोदी से मुलाकात

दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार एलन मस्क जल्द की जल्द ही भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी..वह अगले हफ्ते भारत आएंगे

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि Elon Musk की भारत विजिट 22 से 27 अप्रैल के बीच हो सकती है

Elon Musk ने 10 अप्रैल की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था,'मैं भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं'

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक अब Elon Musk ही हैं, जिन्होंने पिछले सा​ल उसके शेयर खरीद लिए थे

Elon Musk कब मोदी से मिलेंगे? इसके बारे में अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है..हालांकि खबरों में कहा जा रहा है कि इसी महीने भारत आएंगे

Elon Musk की यह पहली भारत यात्रा होगी...इस दौरान मस्क भारत में टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी ऐलान कर सकते हैं

बता दें कि पीएम मोदी और Elon Musk अब तक 2 बार मिल चुके हैं

दोनों की पहली मुलाकात 2015 में कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री में हुई थी, इसके बाद जून 2023 में दोनों न्यूयॉर्क में मिले थे