6 महीने में 25% महंगा हुआ सोना, जानें- आखिर कैसे यह ₹70 हजार पर पहुंच गया?

सोना-चांदी का भाव आपके लिए भी मायने रखता होगा? इस वेब स्टोरी को पढेंगे तो जान सकेंगे कि GOLD कैसे कितना महंगा हुआ

फिलहाल GOLD के रेट में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है...यह 6 महीने में 25% महंगा हो चुका है

24 कैरेट सोने के दाम 69,882 रुपये और जेवराती (22 कैरेट) सोने की कीमत 64,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुकी है

गहनों के विशेषज्ञ अनुमान जता रहे हैं कि अभी सोने की कीमतें और बढ़ेंगी

अमेरिका में ब्याज दर में कटौती पर अनिश्चितता के बीच डॉलर में कमजोरी से सोने का भाव ऊंचाई छू रहा है

बीते 6 माह में सोना पहले ही लगभग 25% रिटर्न दे चुका है...ये बीते 6 महीनों में ही 57 हजार से 70 हजार पर पहुंच गया है

इस साल यानी महज 3 महीने में भी इसने 10% से अधिक रिटर्न दिया है, यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है

SS Wealthstreet की संस्थापक सुगंधा सचदेवा का मानना है कि 2024 के आखिर तक सोने की कीमत 72,000 रुपये तक पहुंच सकती है