अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है.
मंगलवार को कॉमैक्स पर सोना 2 डॉलर लुढ़ककर 2339.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है.
दूसरी ओर, चांदी की कीमतें भी नीचे आई हैं और यह 27.25 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड हो रही है.
देश के ज्यादातर शहरों में सोने का भाव (Gold Rate) 74,150 रु. प्रति 10 ग्राम है. वहीं, आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 68,300 रु. है.
बता दें कि गोल्ड 20 मई को नए रिकॉर्ड हाई लेवल 75,160 पर पहुंचा था. अगर आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां लेटेस्ट प्राइज जान लीजिए.
दिल्ली और मुंबई में मंगलवार को सिल्वर के भाव (Silver Rate) में प्रति किलोग्राम 1900 रुपए की गिरावट आई.
चांदी के दाम ऑलटाइम हाई 96,500 रु. प्रति किलो से टूटकर 94,600 पर आ गए.
दिल्ली 24K - RS. 75,071/- 22K - RS.68,765/- प्रति 10 ग्राम
लखनऊ 24K - RS. 74,043/- 22K - RS. 67,824/- प्रति 10 ग्राम
मुंबई 24K - RS. 75,584/- 22K - RS. 69,236/- प्रति 10 ग्राम