सोना पहली बार साढ़े ₹73000 के पार, ईरान-इजरायल के टकराव ने Gold Prices को ऐसे पहुंचाया ऑलटाइम हाई

सोने के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं...इससे कम आयवर्ग के लोगों का गहने खरीदना मुश्किल हो गया है

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 10 ग्राम सोने का भाव पहली बार साढ़े 73000 रुपये के पार हो गया है

अब 10 ग्राम सोने की कीमत ₹73,514 जा पहुंची है, Gold Price ऑलटाइम हाई हो गया है

ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि ईरान-इजरायल टकराव से 16 दिन में दाम ₹4,550 बढ़े हैं

सोने के भाव पर नजर डालें तो इस साल सोना अब तक ₹10,212 महंगा हुआ है

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को 10 ग्राम सोना 701 रुपये महंगा हो गया

आज चांदी में भी तेजी देखने को मिली है, एक किलो चांदी का भाव 180 रुपये बढ़कर 83,632 रुपये हो गया है