इस वजह से सोने पर छाई महंगाई, हुआ 74 हजार पार, जानें नया रेट

सोना (Gold) की कीमतों में तूफानी तेजी जारी है और भारत में इसकी कीमत 74,000 के करीब पहुंच चुकी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, Gold Price अभी और बढ़ेंगे और इनमें 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.  

दिल्ली 24K - RS.75,648/- 22K - RS. 69,294/- प्रति 10 ग्राम

कोलकाता 24K - RS. 74,621/- 22K - RS. 68,354/- प्रति 10 ग्राम

लखनऊ 24K - RS. 74,182/- 22K - RS. 67,951/- प्रति 10 ग्राम

मुंबई 24K - RS. 75,061/- 22K - RS. 68,756/- प्रति 10 ग्राम

जयपुर 24K - RS. 74,328/- 22K - RS. 68,085/- प्रति 10 ग्राम

पटना 24K - RS. 73,815/- 22K - RS. 67,615/- प्रति 10 ग्राम

कोच्चि 24K - RS. 74,328/- 22K - RS. 68,085/- प्रति 10 ग्राम

खासतौर पर भारत की अगर बात करें, तो Gold की कीमतों में बीते तीन महीने में 16 फीसदी की तेजी आई है और Iran-Israel के बीच संघर्ष के चलते ये और महंगा हो सकता है.