पैसा कमाने का शानदार मौका, अगले हफ्ते ये कंपनियां लेकर आ रही हैं IPO
आने वाला सप्ताह प्राइमरी मार्केट के निवेशकों के लिए काफी बिजी रहने वाला है. इस हफ्ते 7 आईपीओ आने वाजे हैं.
जिनमें से दो आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे, जबकि बाकी आईपीओ एमएसएमई इश्यू होंगे.
वहीं एमएसएमई आईपीओ में प्रथम ईपीसी, सिग्नोरिया क्रिएशन रॉयल सेंस, और एवीपी इंफ्राकॉन जैसी कंपनियां शामिल हैं.
वहीं इस हफ्ते में 8 कंपनियां बाजार में डेब्यू करने जा रही हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि वो कौन-कौन सी कंपनियां है, जो बाजार में अपना आईपीओ लेकर आने वाली हैं.
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज कंपनी का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 12 मार्च को खुलेगा और 14 मार्च को बंद होगा.
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 मार्च को खुलेगा और 18 मार्च को बंद होगा. आईपीओ में 175 करोड़ रुपए का ताजा इश्यू और 10 रुपए के फेस वैल्यू के 1,750,000 शेयरों का ओएफएस शामिल है.
प्रथम ईपीसी कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मार्च को खुलेगा और 13 मार्च को बंद होगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 71-75 रुपए प्रति शेयर तय किया है.
रॉयल सेंस कंपनी का आईपीओ 11 मार्च को खुलेगा और 13 मार्च को बंद होगा. रॉयल सेंस के लिए प्राइस बैंड 68 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
सिग्नोरिया क्रिएशन कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 मार्च को खुलेगा और 14 मार्च को बंद होगा. प्राइस बैंड 61-65 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.