Groww ऐप हुआ बंद, भड़के ट्रेडर्स... कंपनी ने दिया ये जवाब 

ऑनलाइन ब्रोकर प्‍लेटफॉर्म Groww मंगलवार को अचानक से बंद होने से यूजर्स को आज सुबह से ऐप में लॉगिन करने में समस्‍या आ रही है.

मंगलवार की सुबह ग्रो ऐप के यूजर्स ने ट्विटर (x.com) पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तमाम ट्वीट किए.

एक यूजर ने कहा, 'सुबह से ही मेरा ग्रो ऐप नहीं खुल रहा. मेरा ओपन पोजिशन एक्‍सपायर होने वाला है. मेरे नुकसान की भरपाई कौन करेगा?'

एक अन्‍य ग्रो यूजर ने शिकायत की कि पिछले 2 घंटे से ग्रो ऐप डाउन है. इस कारण हमारे जो पैसे डूबे हैं, उसके लिए कौन जिम्‍मेदार है?

इस यूजर ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) से भी गुहार लगाई है कि इन वजहों से निवेशकों को जो नुकसान होता है उसके लिए कदम उठाए जाएं. 

इस बीच, ग्रो ने कहा कि समस्या हल हो गई है और ऐप ठीक काम कर रहा है. 

ग्रो ने एक्स पर लिखा, "आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने इस मुद्दे को सफलतापूर्वक हल कर लिया है. यदि आपके कोई और प्रश्न या चिंताएँ हैं, तो बेझिझक संपर्क करें। हमें चुनने के लिए धन्यवाद."

ग्रो ऐप करीब 1 घंटे तक बंद रहा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा नजर आया. एक यूजर्स ने लिखा कि मैं आज एक महत्‍वपूर्ण कारोबार कर रहा था.