शेयर बाजार में भारी नुकसान से बचना चाहते हैं, तो यहां जानें तरीके
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट आई, खासकर स्मॉल और मिड कैप शेयरों में. इससे रिटेलर्स को काफी नुकसान हुआ है.
याद रखें कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में लॉन्ग टर्म में तेजी आती ही है. इसलिए घबराएं नहीं.
निवेश में सबसे खराब फैसले वे होते हैं जो आप भावनाओं में बहकर लेते हैं. इलिए पैनिक ना करें. सोशल मीडिया या दूसरे लोगों की बातों में न आएं.
अगर आपके पास रखे शेयरों में कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं तो धैर्य रखें. परिस्थिति बदलने का इंतजार करें. डिमोटिवेट करने वाले लोगों से दूर रहें.
आपके लॉस हुआ है तो इसे स्वीकार करें. इसे छुपाएं नहीं, ना ही इससे भागें. अपने लॉस को स्वीकारने से आपका अपने निवेश पर कंट्रोल आता है.
सबसे जरूरी है कि रिवेंज ट्रेडिंग से बचें. कई निवेशक जल्द से जल्द लॉस को कवर करने की सोचते हैं और रिवेंज ट्रेडिंग करते हैं. इन अनुभवों से आगे अच्छे फैसले लेने में मदद मिलेगी.
शेयर मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर कंपनी के फंडामेंटल्स बिल्कुल अच्छे नहीं हो तो शेयर को लॉस में भी बेच देना चाहिए. उस पैसे से अच्छी कंपनी के शेयर खरीद लें.
कंपनी के फंडामेंटल्स और परफोर्मेंस अच्छी हो तो उन शेयरों को आप होल्ड कर सकते हैं.
नुकसान को भुलाने के लिए परिवार के साथ समय बिताएं और स्पोर्ट्स आदि भी खेल सकते हैं.