रिजर्व बैंक ने पिछले दो सालों में ही करीब सौ टन सोना खरीदा है. इससे पहले साल 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत के पास करीब 754 टन सोना है.
भारतीय रिजर्व बैंक ज्यादातर सोना विदेश में रखता है. केंद्रीय बैंक ने खुद बताया है कि देश के कुल सोने के भंडार में से 296.48 टन सोना ही अपने देश में सुरक्षित रखा गया है.
वहीं, 447.30 टन सोना विदेशी बैंकों में सुरक्षित रखा गया है. सबसे ज्यादा सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड के पास रखा है. कुछ सोना स्विटजरलैंड के बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) के पास भी सुरक्षित रखा गया है.