अमेरिका में बिकेगा भारत के गांव-गांव से आया दूध, इस कंपनी का ऐलान
भारत में दूध का कारोबार करने वाली एक अग्रणी कंपनी अब अमेरिका में बिजनेस करने का ऐलान किया है.
भारत की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने अपने कारोबार का विदेश तक विस्तार करने का प्लान बनाया है.
इस कड़ी में सबसे पहले Amul कंपनी अमेरिका में सप्लाई चेन शुरू करने जा रही है.
अमूल ने अमेरिका के पूर्वी तट और मध्य पश्चिमी बाजारों में फ्रेश मिल्क बेचने के लिए मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) के साथ डील की है.
अमूल ने अमेरिका के पूर्वी तट और मध्य पश्चिमी बाजारों में फ्रेश मिल्क बेचने के लिए मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) के साथ डील की है.
मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) की डील का ऐलान 28 मार्च को हुई सालाना बैठक में की गई.
यह पहली बार है कि अमूल मिल्क, भारत से बाहर कहीं भी और अमेरिका जैसे बाजार में उतरने जा रही है.
अमेरिका में अमूल ब्रांड के तहत एक गैलन (3.8 लीटर) और आधा गैलन (1.9 लीटर) पैक में ताजा दूध की चेन लॉन्च करेगी.
इसमें 6 प्रतिशत दूध वसा वाला अमूल गोल्ड, 4.5 प्रतिशत दूध वसा वाला अमूल शक्ति, 3 प्रतिशत दूध वसा वाला अमूल ताजा और 2 प्रतिशत दूध वसा वाला अमूल स्लिम शामिल है.